कहनियों मे से एक यह भी बहुत ही दीचस्प कहानी है , की । राजा ने नौकर से माफी माँगी
जेस्म द्वितीय ब्रिटेन का शक्तिशाली राजा था | एक बार उसके कुछ
महत्त्वपूर्ण कागजात खो गए | उन्हें खोजने के लिए उसने जमीन
आसमान एक कर दिया, पर उसे वह नहीं मिले | उसने अपने व्यक्तिगत सेवक
को बुलाकर पूछा की क्या उसने वह कागज़ात कहीं देखे थे |
व्यक्तिगत सेवक ने जवाब दिया, “ महामहित, मैं उन कागजों के बारे में
कुछ नहीं जनता | मैंने उन्हें कभी नहीं देखा !
यह सुनकर राजा आग-बबूला हो गया | उसने नौकर को कसकर एक
थप्पड़ लगाया और बोला, “ तुम जब भी कोई चीज इधर-उधर रख देते हो,
हमेशा यही जवाब देते हो |
वह गरीब सेवक शर्मिंदा हो गया | राजा के सामने नतमस्तक होकर उसने
कहा, “ मेरे मालिक, मुझे माफ कर दीजिए | “कागजात के गुम होने के लिए
वह किसी तरह से जिम्मेदारी नहीं था | परंतु वह जानता था कि राजा को उसे
सज़ा देने का अधिकार है | “
तीन दिनों के बाद, राजा का मंत्री अवलोकन के लिए कुछ दस्तावेज
लेकर आया | राज्य ने फ़ाइल खोली और यह देखकर चकित रह गया की वे
बेहद जरूरी कागज़ात उसमें रखे थे | तब राजा को याद आया कि उसने वही
कागज़ात इस आदेश के साथ मंत्री को भेजे थे कि वह सावधानी से उनका
अध्ययन करे और उनका सारांश, उसके सामने प्रस्तुत करे | उसे यह भी याद
आया कि उन्हीं कागज़ात को इधर – उधर रख के आरोप मे वह अपने
व्यक्तिगत सेवक पर कितना गुस्सा हो गया था | उसने तुरंत, उस सेवक को
बुलाया और मंत्री के सामने ही, राजा ने उससे माफी माँगी |
सेवक आवक् रह गया | महामहित, “ उसने अधीरता से कहा, “ आप
इस देश के राजा हैं | मैं तो एक छोटा स सेवक हूँ | मैं आपको माफ
करनेवाला कौन होता हूँ ?
नहीं-नहीं, “ राजा ने आग्रह किया, “ जब तक मेरे कठोर बर्ताव के
लिए तुम मुझे माफ नहीं कर देते, ईस्वर मुझे माफ नहीं करेगा | तुम निर्दोष थे |
अगर तुम वह गलती की होती, तो भी मुझे तुम्हें थप्पड़ मरने का अधिकार
नहीं था | “ राजा ने किसी तरह अपने नौकर को यह कहने के लिए मना ही
लिया, “ महामहिम, मैं आपको माफ करता हूँ | “
“ कमजोर लोग किसी को माफ नहीं कर सकते | क्षमा शक्तिशाली
व्यक्ति का गुण है |
_महात्मा गंधी
व्यावहारिक सुझाव
- अगर आपसे कोई गलती हो जाए, तो उसे स्वीकार करें | यह कहना
सीखें : “ आप सही थे, मैं गलत था “ या यह मेरी गलती थी “
गलती मैंने की थी
- यह कहना कठिन लग सकता है, पर कह लेने के बाद आप अच्छे
महसूस करेंगे | अगली बार यह कहना और भी आसान होगा