राजा ने नौकर से माफी माँगी

कहनियों मे से एक यह भी बहुत ही दीचस्प कहानी है , की । राजा ने नौकर से माफी माँगी

जेस्म द्वितीय ब्रिटेन का शक्तिशाली राजा था | एक बार उसके कुछ

महत्त्वपूर्ण कागजात खो गए | उन्हें खोजने के लिए उसने जमीन

आसमान एक कर दिया, पर उसे वह नहीं मिले | उसने अपने व्यक्तिगत सेवक

 को बुलाकर पूछा की क्या उसने वह कागज़ात कहीं देखे थे |

व्यक्तिगत सेवक ने जवाब दिया, “ महामहित, मैं उन कागजों के बारे में

कुछ नहीं जनता | मैंने उन्हें कभी नहीं देखा !

यह सुनकर राजा आग-बबूला हो गया | उसने नौकर को कसकर एक

थप्पड़ लगाया और बोला, “ तुम जब भी कोई चीज इधर-उधर रख देते हो,

हमेशा यही जवाब देते हो |

वह गरीब सेवक शर्मिंदा हो गया | राजा के सामने नतमस्तक होकर उसने

कहा, “ मेरे मालिक, मुझे माफ कर दीजिए | “कागजात के गुम होने के लिए

वह किसी तरह से जिम्मेदारी नहीं था | परंतु वह जानता था कि राजा को उसे

सज़ा देने का अधिकार है | “

तीन दिनों के बाद, राजा का मंत्री अवलोकन के लिए कुछ दस्तावेज

लेकर आया | राज्य ने फ़ाइल खोली और यह देखकर चकित रह गया की वे

बेहद जरूरी कागज़ात उसमें रखे थे | तब राजा को याद आया कि उसने वही

कागज़ात इस आदेश के साथ मंत्री को भेजे थे कि वह सावधानी से उनका

अध्ययन करे और उनका सारांश, उसके सामने प्रस्तुत करे | उसे यह भी याद

आया कि उन्हीं कागज़ात को इधर – उधर रख के आरोप मे वह अपने

व्यक्तिगत सेवक पर कितना गुस्सा हो गया था | उसने तुरंत, उस सेवक को

बुलाया और मंत्री के सामने ही, राजा ने उससे माफी माँगी |

  सेवक आवक् रह गया | महामहित, “ उसने अधीरता से कहा, “ आप

इस देश के राजा हैं | मैं तो एक छोटा स सेवक हूँ | मैं आपको माफ

करनेवाला कौन होता हूँ ?

नहीं-नहीं, “ राजा ने आग्रह किया, “ जब तक मेरे कठोर बर्ताव के

 लिए तुम मुझे माफ नहीं कर देते, ईस्वर मुझे माफ नहीं करेगा | तुम निर्दोष थे |

अगर तुम वह गलती की होती, तो भी मुझे तुम्हें थप्पड़ मरने का अधिकार

नहीं था | “ राजा ने किसी तरह अपने नौकर को यह कहने के लिए मना ही

लिया, “ महामहिम, मैं आपको माफ करता हूँ | “

“ कमजोर लोग किसी को माफ नहीं कर सकते | क्षमा शक्तिशाली

व्यक्ति का गुण है |

_महात्मा गंधी

व्यावहारिक सुझाव

  • अगर आपसे कोई गलती हो जाए, तो उसे स्वीकार करें | यह कहना

सीखें : “ आप सही थे, मैं गलत था “ या यह मेरी गलती थी “

गलती मैंने की थी

  • यह कहना कठिन लग सकता है, पर कह लेने के बाद आप अच्छे

महसूस करेंगे | अगली बार यह कहना और भी आसान होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About

Explore captivating stories and engaging tales with Story Kahani. Dive into a world of imagination, emotions, and unforgettable narratives that inspire and entertain

Features

Most Recent Posts

Explore Our E-Books

Lorem Ipsum is simply dumy text of the printing typesetting industry lorem.

Category

Welcome to StoryKahani.com, your ultimate destination for captivating stories and heartfelt tales. At StoryKahani.com, we believe in the power of storytelling to inspire, entertain, and connect people from all walks of life.

Categories

Pages Links

Contact

© 2023 Created with razadigitalacademy.com

Scroll to Top